मेला क्षेत्र में आठवीं बार खेड़ापति हनुमान नगर खालसा में हुआ 8 गरीब कन्याओं का विवाह

prayagraraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खेड़ापति हनुमान नगर खालसा में महामण्डलेश्वर स्वामी प्रेमदास जी महाराज की ओर से कुम्भ मेला क्षेत्र के गंगौली शिवाला मार्ग स्थित शिविर में मंगलवार को आठवीं बार एक साथ 8 कन्याओं का विवाह कराया गया। महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमदास जी महाराज द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 68 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। मंगलवार को जिन कन्याओं की शादी कराई गई, उनमें चार के माता पिता नहीं हैं। सभी जोड़े चित्रकूट व उसके आस-पास के रहने वाले हैं।

गाजे बाजे के साथ पहुंची बारात

परिणय सूत्र में बंधने के पूर्व सभी आठ दुल्हों की बारत एक साथ गाजे बाजे के साथ शिविर तक पहुंची। यहां पहले से मौजूद कन्याओं के परिजनों ने बारातियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद जयमाल व विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों को गिफ्ट के रूप में डबल बेड, एलसीडी टीवी, सिलाई मशीन एवं गृहस्थी के सामान दिये गए। महाराज ने कन्याओं को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये दक्षिणा एवं वर व कन्या पक्षों को आने जाने का किराया दिया। सामूहिक विवाह में 48000 रुपये कन्यादान स्वरूप प्राप्त हुए। खेड़ापति हनुमान नगर खालसा के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रेमदास जी महाराज ने बताया कि गरीब कन्याओं की शादी कराने का सिलसिला सन 1973 से प्रारम्भ किया गया है। दो बार तो 21-21 लड़कियों की शादी करायी गयी थी उस समय एक लड़की की शादी में साढ़े आठ सौ रुपये खर्च आया था।