श्रीनगर (एएनआई)। पाकिस्तान की नापाक हरकतों को असफल करने के लिए जम्मू-कश्मीर व नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर के सभी रास्तों पर पैनी नजर बनी है। ऐसे में कल जम्मू-कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है।

अरेस्ट आतंकियों से पूछताछ की जा रही

पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा लश्कर-ए-तैयबा के अरेस्ट आतंकियों से पूछताछ जारी है। वहीं आतंकियों से हाल ही में सोपोर के डंगेरपोरा इलाके में 30 महीने की बच्ची सहित चार लोगों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूछताछ हो रही है। बता दें कि बीते शुक्रवार को हुए इस हमले को पुलिस ने आतंकवाद का निर्दयतापूर्ण कार्य करार दिया था।

जम्मू-कश्मीर : टीचर्स की कमी के विरोध में उधमपुर में स्टूडेंट्स ने नेशनल हाईवे किया जाम

दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार हुए थे

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने भी कहा था कि पाकिस्तान एक डर का माहाैल बनाने की कोशिश कर रहा है जिससे कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कह सके कि यहां अशांति है। पाकिस्तान झूठे और काले प्रचार में लिप्त है। बता दें कि इसके पहले 5 सितंबर को भी एलओसी के करीब लश्कर से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार हुए थे।

जम्मू-कश्मीर : NSA डोभाल बोले सोपोर आतंकी हमले में घायल हुई ढाई साल की आसमा का होगा एम्स में इलाज

National News inextlive from India News Desk