- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव से संबंधित वेबसाइट का एनागरेशन

- विभिन्न पदों के लिए 133 प्रत्याशियों ने दाखिल किया है नामांकन पत्र

ALLAHABAD: हाईकोर्ट बार इलेक्शन की तैयारी जोरों पर है। इस सिलसिले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से मंडे को परिसर में इलेक्शन से संबंधित वेबसाइट का उद्घाटन किया गया। बता दें कि इलेक्शन के लिए क्9 मई को सुबह नौ बजे से शाम पाच बजे तक मतदान होगा। अधिवक्तागण ओएमआर सीट के जरिए अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। इस बार विभिन्न पदों के लिए कुल क्फ्फ् प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया है। वहीं आठ हजार चार सौ पैंतीस मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे।

क्ब् व क्भ् को दक्षता भाषण

सहायक चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि कैंडिडेट दक्षता भाषण के लिए क्ब् एवं क्भ् मई की तारीख रखी गयी है। ट्यूजडे को बार कमेटी रूम में प्रेसीडेंट और महासचिव पद के प्रत्याशियों की एक बैठक आहूत की गयी है। प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया है कि वह आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। इस बार इलेक्शन में कुल क्फ्फ् प्रत्याशी विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। इसमें वाइस प्रेसीडेंट के लिए कुल फ्फ् अधिवक्ताओं ने नामाकंन किया है। इसके अलावा ट्रेजरार पद के लिए छह, ज्वाइंट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन पर आठ, ज्वाइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी पर दस, ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रेस के लिए सात, ज्वाइंट सेक्रेटरी वीमेंस के लिए तीन तथा मेंबर्स ऑफ गवर्निग काउंसिल के लिए कुल ब्म् लोगों ने नामांकन कराया है।

प्रेसीडेंट पद के लिए

अनिल तिवारी

राधा कांत ओझा

राकेश पाण्डेय

शेर बहादुर यादव

यज्ञ देव शर्मा

सेक्रेटरी पद के लिए

अवनीश चन्द्र तिवारी

अशोक कुमार सिंह

धनंजय सिंह

डा चन्द्र प्रकाश उपाध्याय

महेन्द्र बहादुर सिंह

संतोष कुमार श्रीवास्तव

विजय चन्द्र श्रीवास्तव

सीनियर वाइस प्रेसीडेंट

अमरेन्द्र पाण्डेय

दया शंकर मिश्रा

मंगला प्रसाद त्रिपाठी

प्रताप नारायन गंगवार

प्रवीन शुक्ला

राजेश कुमार

रमेश चन्द्र शुक्ला