- चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में लगातार चल रही कार्रवाई

ALLAHABAD: लोकसभा चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में चल रही कार्रवाई के तहत अब तक 7म्फ्9 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। तलाशी और जब्ती की कार्रवाई में फ्8 अवैध असलहे, क्फ्7 विस्फोटक सामग्री, म्म्8फ् लीटर शराब और ब्0 हजार मिली ग्राम ड्रग्स की जब्ती की गई है। एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि इस तरह से अब तक कुल ब्ब्क्क्भ्07 रुपए की अवैध सामग्री बरामद हुई है।

दर्ज हुए मामले

उन्होंने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत ख्क्फ्ब्म् व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। इनसे धारा क्07 सीआरपीसी के अंतरिम बांड लिया गया है। 7ब्9क् व्यक्तियों से फाइनल बांड भरवाया गया है। इस तरह से कुल 8807 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कानून के तहत कार्रवाई की गई है। एमसीसी टीम द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक छह मामले पाए गए हैं। इनमें एक को नोटिस और पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उधर मंगलवार को पब्लिक प्रापर्टी से फ्भ् वाल राइटिंग मिटाने के साथ भ्क् पोस्टर, क्म् बैनर और क्0क् अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया। प्राइवेट प्रापर्टी से क्क् वाल राइटिंग, 9 पोस्टर, 8 बैनर और चार अन्य तरह की प्रचार सामग्री हटाई गई है।