- दैनिक जागरण की मतदाता जागरूकता बाइक रैली यूरेशिया व‌र्ल्ड रिकार्ड व व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स इंडिया में हुई दर्ज

- 1500 से अधिक बाइक के निकले कारवां ने तोड़ा अमेरिका का रिकार्ड, गिनीज बुक के लिए पेश किया दावा

varanasi@inext.co.in

VARANASI

शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को रविंद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल से निकली 'हर वोट कुछ कहता है' बाइक रैली ने कई मायनों में इतिहास रच दिया है. दैनिक जागरण, आई-नेक्स्ट, रेडियो सिटी व जिला प्रशासन की ओर से निकलने वाली रैली न सिर्फ यूरेशिया व‌र्ल्ड रिकार्ड व व‌र्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया में दर्ज हुई, बल्कि गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड के लिए दावेदारी भी पेश की.

क्योंकि हर वोट जरूरी होता है

लोकतंत्र के महापर्व में हर एक वोट जरूरी होता है. इसी भावना के मद्देनजर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निकली रैली का आगाज पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के आशीर्वाद व रामजनम योगी के शंखनाद संग हुआ. इससे पूर्व पद्मश्री डॉ. रजनीकांत, पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य, एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार, समाचार संपादक मुकेश सिंह, महाप्रबंधक डॉ. अंकुर चड्ढा, स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा, आदि ने लोगों को मतदान की अहमियत और जागरुकता की जरूरत से वाकिफ कराया. 'पहले मतदान फिर जलपान' 'लोकतंत्र की सुनो पुकार-मत खोना अपना मताधिकार' 'छोड़ो अपने सारे काम-पहले चलो करें मतदान' 'एक वोट से जीत हार-वोट न हो कोई बेकार' 'जागरूक देश की एक ही पहचान-शत प्रतिशत हो मतदान' आदि नारे लिखी तख्तियों व नारों संग बाइक सवारों ने इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाए. आयोजन में काशीलाल मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल का विशेष योगदान रहा. इस दौरान तीन प्रमुख प्रतिभागी संस्थाओं को जागरूकता फैलाने के साथ ही संयोजन, साज-सज्जा आदि के लिए चुनाव के बाद पुरस्कृत किया जाएगा. रैली के समापन पर दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई.

इन रास्तों पर रची गयी इबारत

रविंद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल से सुबह करीब सात बजे बाइक रैली की शुरुआत हुई. लंका, सुंदरपुर, डीरेका, ककरमत्ता फ्लाईओवर, मंडुआडीह, महमूरगंज फ्लाईओवर, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा होते हुए बाइक रैली वापस कीनाराम स्थल पहुंचकर समाप्त हुई.

गिनीज बुक के लिए पेश की गई दावेदारी :

चार बार गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके डॉ. जगदीश पिल्लई ने सत्यापन के बाद यूरेशिया व‌र्ल्ड रिकार्ड व व‌र्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया का प्रमाणपत्र रैली के समापन के मौके पर आयोजकों को प्रदान किया. डॉ. पिल्लई ने बताया कि दुनिया में सबसे बड़ी बाइक रैली का रिकार्ड 1494 है, जो अमेरिका के नाम गिनीज बुक में 2013 में दर्ज हुआ था. वहीं जागरण की बाइक रैली ने इस रिकार्ड को तोड़ते हुए 1508 के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसलिए गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड के लिए भी दावेदारी पेश की गई है.