- सांस्कृतिक संकुल में सीएम योगी ने किया वनवासियों से संवाद

- सरकार का 2022 तक सभी को आवास देने का लक्ष्य

varanasi@inext.co.in

VARANASI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वनवासी समाज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत कुछ किया है. आगामी पांच साल में और भी बहुत कुछ करने का इरादा है. मोदी सरकार ने वनवासियों को आवास, शौचालय, गैस, बिजली कनेक्शन, स्वास्थ्य सुरक्षा दी है. चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में गुरुवार को आयोजित वनवासी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने वनवासी समाज से संवाद किया. उन्होंने कहा कि गांवों में गंदगी सबसे बड़ी समस्या है. गंदगी से होने वाली बीमारियाें पर जीवन भर की कमाई एक दिन में खत्म हो जाती थी. इसी को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री मोदी ने हर परिवार को शौचालय देने का प्रयास किया. पिछले पांच साल में 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है. 2022 तक सभी को आवास देने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान काशी में काफी बदलाव दिखा. यहां की सभी सड़क चौड़ी हो गयी. गंगा घाटों का सुंदरीकरण, मंदिरों का विस्तारीकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि काशी में जो काम हुआ है, वही काम उत्तर प्रदेश में हुआ है. कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर आदि थे.