PRAYAGRAJ: मतदान बाद ईवीएम मुण्डेरा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कराई जाएंगी. ऐसे में शहर से कानपुर रूट को रविवार देर शाम अधिकारियों ने डायवर्ट कर दिया है. रूट डायवर्जन पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इधर से जा सकेंगे वाहन

यातायात एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि मुण्डेरा मंडी में जमा कराई जाने वाली ईवीएम को देखते हुए रविवार को कानपुर रूट को डायवर्ट किया गया है. कानपुर से शहर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के प्राइवेट वाहन कोखराज से नवाबगंज हाईवे से फाफामऊ होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. केवल रोडवेज बस मुण्डेरा मडी होकर कानपुर की ओर जा सकेंगी. नो इंट्री में वाहनों के प्रवेश हेतु दी जाने वाली छूट निष्प्रभावी कर दी गई है.

चुनाव के दौरान ये होगा रूट

इसी तरह शहर से कानपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन फाफामऊ नवागंज होते हुए कोखराज हाईवे से निकलेंगे. एसपी ट्रैफिक ने कहा कि शहर से बेगम बाजार होते हुए पुरामुफ्ती जाने वाले रूट पर भोर पांच बजे से रात 12 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा. ऐसी स्थिति में लोग शेरवानी मोड़ से रेलवे अंडर पास झलवा चौराहा होते हुए कौशाम्बी रोड से मंदर मोड़ होते हुए गंतव्य जा सकेंगे. इस रूट से जाने वाले वाहनों का धूमनगंज की तरफ प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.