कांग्रेस के हाथों से छिनी सत्ता की लगाम

जहां पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने उसे जबरदस्त मात दी है वहीं असम में बीजेपी ने कांग्रसे के हाथों से सत्ता छीन कर वहां भगवा लहराने की तैयारी में है। केरल में भी एलडीएफ ने कांग्रसे को पीछे छोड़ करारी हार की ओर धक्का दिया है। तमिलनाडु में डीएमके के साथ उसका गठजोड़ काम नहीं आया। इन नतीजों के बाद बीजेपी-टीएमसी-एआईडीएमके के पार्टी मुख्यालयों में सरगर्मी बढ़ गई है और जश्न का दौर शुरू हो गया है।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी को लगातार मिल रही है बढत

पश्चिम बंगाल में शुरुआती रूझानों में 212 सीटों के साथ टीएमसी आगे हैं। लेफ्ट ने 68 सीटों पर वहीं बीजेपी ने 10 सीटों पर रूझानों में नजर आ रही है। केरल में कांग्रेस लेफ्ट से पीछे हो गई है। तमिलनाडु में एडीएमके ने 127 सीटों के साथ बढ़ता बना रखी है। तमिलनाडु में डीएमके रूझानों में 85 सीटों पर नजर आ रही है।

National News inextlive from India News Desk