कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर संभव प्रयास कर रही है। अमित शाह से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक इन दिनों वहां पर चुनावी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक मंगलवार को गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने गोसाबा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अम्फान में पीएम मोदी ने 10 हजार करोड़ भेजे थे, उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई। पीएम मोदी के भेजे हुए पैसे की जिन्होंने चोरी की है, भाजपा एक एसआईटी बनाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी।

एक ही साल में सुंदरवन को जिला बनाने का काम करेंगे
गृह मंत्री ने यह भी कह कि 2016 के चुनाव में दीदी मल्टीपल इंटीग्रेटेड फिशरीज जोन बनाने वाली थी, लेकिन वो आज तक बना ही नहीं। दीदी ने कहा था कि सुंदरवन को हम जिला बनाएंगे। भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही हम एक ही साल में सुंदरवन को जिला बनाने का काम कर देंगे। प्रधानमंत्री ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं।

दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं
वहीं दीदी ने पश्चिम बंगाल में गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं। गरीबों का पैसा कट मनी वाले ले जाते है, इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि जो शरणार्थी आए हैं उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए या नहीं मिलनी चाहिए? हम सीएए को लागू करके सभी शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम करें।

National News inextlive from India News Desk