लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को राज्य के 20 जिलों में मतदान हो रहा है। आज 2.14 लाख से अधिक सीटों पर 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया में मतदान जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने कहा, शांतिपूर्ण मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। यह शाम 6 बजे तक चलेगा।


चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा
जिला पंचायत सदस्यों के 746 पदों के लिए 10,416 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 88,584 लोग पंचायत सदस्यों के 18,530 पदों के लिए चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। 14,379 उम्मीदवार 14,379 ग्राम पंचायतों के लिए और 57,649 उम्मीदवार 1,80,473 ग्राम पंचायत वार्डों के लिए चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। पहले और दूसरे चरण के चुनावों में 71 फीसदी वोट पड़े थे। चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा और मतगणना 2 मई को होगी। हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से 25 मई तक पंचायत चुनाव प्रक्रिया समाप्त करने को कहा था।

National News inextlive from India News Desk