- सभी ईआरओज को एरिया के सेंसिटिव पोलिंग बूथों की लिस्ट सौंपने के आदेश

- इन बूथों पर लगवाये जाएंगे वीडियो कैमरे

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर के तकरीबन क्भ्0 ऐसे पोलिंग बूथों की डिटेल चुनाव आयोग इकट्ठा करवा रहा है, जो लॉ एंड ऑर्डर के लिहाज से बेहद सेंसटिव हैं। कानपुर नगर, अकबरपुर व मिश्रिख लोकसभा सीट के ईआरओ से ऐसे बूथों की लिस्ट मांगी गई है।

हर विधानसभा में क्भ्

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने शहर में तकरीबन डेढ़ हजार क्रिटिकल व वल्नरेबल पोलिंग बूथों को चिन्हित किया है। इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया प्रभावित होने के अलावा वोटर्स को डराये-धमकाये जाने का खतरा सबसे ज्यादा है। ताजा गाइडलाइंस के तहत अब आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र से क्भ्-क्भ् पोलिंग बूथों की जानकारी मांगी है। यह ऐसे बूथ हैं जो लॉ एंड ऑर्डर के लिहाज से बेहद सेंसिटिव है।

हर ईआरओ को भेजने हैं क्भ्

डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघन सिंह ने बताया कि सेंसिटिव पोलिंग बूथों की डिटेल सभी ईआरओज से मांगी गई है। हर ईआरओ को अपने एरिया के क्भ्-क्भ् पोलिंग बूथों की लिस्ट जल्द से जल्द देनी है। मतदान वाले दिन इन बूथों पर ख्-ख् वीडियो कैमरे लगवाये जाएंगे, जिससे पोलिंग सेंटर्स पर होने वाली किसी भी हलचल को आसानी से कैप्चर किया जा सके। जरूरत पड़ने पर इन कैमरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी कैरी किया जा सकेगा।