lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट में 'ग्रास कास्ट कांट्रैक्ट मॉडलÓ पर बड़े महानगरों में एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके तहत लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी एवं शाहजहांपुर में एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है। कैबिनेट में अमृत मिशन के तहत वर्ष 2017-2020 के लिए आगरा शहर वेस्टर्न जोन सीवरेज योजना का प्रस्ताव, जेएनयूआरएम कार्यक्रम के यूआईडीएसएसएमटी कार्यांश के तहत फीरोजाबाद नगर निगम सीवरेज योजना का प्रस्ताव भी आना है।

आईआईटीजीएनएल प्रोजेक्ट के लिए स्पेशल प्लानिंग
इसके अलावा केंद्रीय रेशम बोर्ड, बेंगलुरु द्वारा रीजनल सेरीकल्चर रिसर्च स्टेशन की स्थापना के लिए नि:शुल्क लीज पर जमीन उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव भी आएगा। इसके अलावा आगरा, मथुरा, वाराणसी एवं प्रयागराज में पर्यटन विकास के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालन के लिए हेलीपोर्ट, हेलीपैड, एयर स्ट्रिप के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने, अन्त्योदय श्रेणी के लाभार्थियों के लिए चीनी की खरीद रिवर्स ई-ऑक्सन प्रक्रिया से कराये जाने के साथ उप्र चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अराजपत्रित सेवा नियमावली, 2018 को जारी करने तथा डीएमआइसी परियोजना के तहत आईआईटीजीएनएल प्रोजेक्ट के लिए स्पेशल प्लानिंग अथारिटी गठित किये जाने संबंधी प्रस्ताव भी आएगा। सूत्रों की मानें तो कुल 15 प्रस्तावों पर कैबिनेट अपनी मुुहर लगा सकता है।

इलाहाबाद को मिला 'हमसफर'

 

 

National News inextlive from India News Desk