- कई <

- कई areaarea में पेड़ गिरने से < में पेड़ गिरने से electricityelectricity में आई < में आई problem

- PESU problem

- PESU को<को call call करने के बाद भी आनंदपुरी और पीएनटी कॉलोनी की <करने के बाद भी आनंदपुरी और पीएनटी कॉलोनी की problem problem नहीं हुई दूर

<नहीं हुई दूर

PATNA : patna@inext.co.in

PATNA : पिछली रात आई आंधी ने शहर की बिजली व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है। शहर के विभिन्न एरिया में रात से ही बिजली कटौती की प्रॉब्लम पाई गई। पीएनटी कॉलोनी में बड़े पेड़ के गिर जाने की वजह से एरिया के कई घरों की बिजली गुल रहीं। इस दौरान सुबह से ही पानी के लिए भी एरिया में हाहाकार मचा रहा। वहीं दूसरी ओर आनंदपुरी फीडर के जंपर उड़ जाने की वजह से देर रात से सुबह तक कंडीशन खराब रही। पीएनटी कॉलोनी के राजीव ने बताया कि पेसू को इस बावत कई दफा कॉल किया गया और कंप्लेन लिखवाई गई है। वाबजूद टूटी तार और पोल को ठीक नहीं किया गया है।

रात में बढ़ी फ्यूज कॉल की प्रॉब्लम

रात में आंधी और सुबह में बढ़ी गर्मी के बीच पटनाइट्स को कई प्रॉब्लम एक साथ झेलनी पड़ी। रात में आई आंधी के बाद कई एरियाज में एक साथ फ्यूज कॉल की प्रॉब्लम भी बढ़ी, इस बावत पाटलिपुत्रा, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, पुनाईचक, शास्त्रीनगर, अनीसाबाद एरियाज से कई कॉल गए। इसे दूर करने में पेसू के पसीने छूट गए।