- कम्प्लेन पर सरकारी लाइनमैन के साथ तार जोड़ने आया था संविदा कर्मचारी रमेश

- हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्वीच ऑफ कर लिया मोबाइल

PEPPEGANJ: पीपीगंज थाना क्षेत्र के नीबा गांव में बिजली आपूर्ति ठीक करने गए संविदा लाइनमैन की आचनक बिजली आपूर्ति आ जाने से करंट लगने से मौत हो गई। संविदा कर्मचारी लड्डू उर्फ रमेश गांव के लोगों की कम्प्लेन पर फाल्ट ठीक करने आया था। उसके साथ एक विभाग के परमानेंट लाइनमैन भी आए थे। उनके कहने पर वह पोल पर चढ़कर 11 हजार वोल्ट के तारों को ठीक कर रहा था तभी अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो गई। बिजली विभाग की इस लापरवाही को लेकर महेंद्र के परिजनों में आक्रोश है।

बंद हो गया अधिकारियों का फोन

जैसे ही लाइनमैन की पोल पर करंट लगने की मौत विभाग के अधिकारियों को लगी। थोड़ी ही देर में अधिकारियों का मोबाइल स्वीच आफ हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते उसके पीपीगंज के पास स्थित बनकटवा से परिजन मौके पर पहुंच गए थे।

विभाग की लापरवाही की चर्चा

नीबा गांव में हादसे के बाद लोग बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर चर्चा करते दिखे। लोगों का कहना था कि जब कम्प्लेन पर सरकारी लाइनमैन के साथ रमेश तार जोड़ने आया था तो बिजली आपूर्ति चालू कैसे हो गई। इस विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।