- शहर के छह हजार कंज्यूमर्स के घर पहुंचा था 350 यूनिट का बिल

GORAKHPUR: बिजली मीटर की गड़बड़ी के कारण छह हजार कंज्यूमर्स के यहां पहुंचे आरडीएफ (रीडिंग डिफेक्टिव) बिल के मामले की एमडी के आदेश के बाद जांच शुरू हो गई है। अभी तक लगभग 3300 कंज्यूमर्स के मीटर और अकाउंट की जांच हो चुकी है। इनमें 50 प्रतिशत बिल में मीटर खराब होने और 50 प्रतिशत में अकाउंट में गलत रीडिंग अपलोड होना पता चला है। इन सभी कंज्यूमर्स का बिल आरडीएफ हो जाने के कारण छह माह से 350 यूनिट का बिल बन जा रहा था।

परेशान थी पब्लिक

पिछले छह माह से शहर के छह हजार बिजली कंज्यूमर्स के यहां आरडीएफ बिल बन जा रहा था। इसे लेकर कंज्यूमर्स परेशान थे लेकिन जिम्मेदार उनकी समस्या नहीं सुन रहे थे। इन मामलों के आंकड़े एमडी ऑफिस के सामने आए तो एमडी ने तत्काल एसई से इस संबंध में बात की। उन्होंने एसई को इसकी जांच का आदेश दिया। महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह ने बताया कि 28 फरवरी तक सभी की जांच हो जाएगी.

वर्जन

जांच की जा रही है। इसमें जिनका मीटर गड़बड़ है, उनका मीटर डिविजन को रिपोर्ट देकर बदलवाया जा रहा है। जिनकी कागजी गड़बड़ी है, उनका बिजली बिल सही करने के लिए आदेश दिया गया है।

- एके सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम