- कई मोहल्लों में दोपहर बाद से बिजली रही गुल

- बारिश की वजह से घंटो सप्लाई रही बाधित

बरेली : शहर में 24 घंटे बिजली सप्लाई का दावा पेश करने वाले बिजली विभाग के दावे थर्सडे को पानी-पानी हो गए। दोपहर बाद घने काले बादल छाने के बाद तेज बरसात हुई जिस कारण कई मोहल्लों में दोपहर बाद से घंटों बिजली सप्लाई बाधित रही। भारी बरसात के चलते विभागीय कर्मचारी मामला संज्ञान में होने के बाद भी सप्लाई दुरुस्त नहंी कर सके।

इन मोहल्लों में रही दिक्कत

शहर के सिविल लाइंस, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर, सन सिटी, जोगी नवादा समेत आधा दर्जन मोहल्लों में दोपहर 1 बजे के बाद से तीन घंटे तक सप्लाई बाधित रही। वहीं शहर के कई इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या बनी रही।

घनघनाते रहे फोन, लोग परेशान

बिजली सप्लाई बाधित होने के बाद जब काफी देर तक सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी तो लोगों ने कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने को कई बार कॉल किया लेकिन कर्मचारियों ने फोन तक उठाने की जहमत नहीं उठाई।

लोगों की बात

1. बारिश शुरु होने के बाद से लाइट चली गई। कई बार कंट्रोल रूम में शिकायत करने को कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा।

मोहित सिंह, मलूकपुर।

2. मौसम खराब होने के बाद से कई बार ट्रिपिंग हुई। दोपहर दो बजे के बाद गई बिजली दो घंटे बाद आई। इससे काफी परेशानी हुई।

श्रीकांत सिंह, सिविल लाइंस।

बारिश के चलते फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई। सूचना मिलते ही फॉल्ट दुरुस्त कर सप्लाई शुरु करा दी गई।

एनके मिश्र, एसई अर्बन