i good news

- 214 करोड़ की लागत से शहर के 214 मोहल्लों में बिजली सुधार की प्रक्रिया शुरू

- IPDS के तहत शहर के 20 एरिया में सर्वे पूरा, सिंगल फेज के तार होंगे डबल फेज

GORAKHPUR: बिजली विभाग से आपकी शिकायतें जल्द ही दूर हो जाएंगी। वह शिकायत चाहे लो वोल्टेज की हो, फॉल्ट की या फिर कटौती की। आईपीडीएस के तहत इन सारी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए विभाग ने 214 करोड़ से शहर के 214 मोहल्लों में बिजली व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। आईपीडीएस (इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट सिस्टम) के तहत मोहल्लों के तार, पोल और सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि की जाएगी। विभाग का दावा है कि केबल बिछ जाने से बिजली चोरी रुक जाएगी और 1.5 प्रतिशत तक लाइन लॉस कम हो जाएगा।

नए मोहल्लों को मिलेगा लाभ

बिजली विभाग की आईपीडीएस को लेकर टेंडर के बाद सर्वे का भी काम शुरू हो गया है। विभाग का दावा है कि इस योजना से शहर के 214 मोहल्लों को बिजली की लोकल कटौती से राहत मिल जाएगी। सबसे अधिक लाभ 2000 के बाद बसे हुए प्राइवेट मोहल्लों को मिलेगा क्योंकि इन एरिया में लोग जमीन खरीद कर खुद का घर बनवा लिए हैं। ऐसे में इन कॉलोनियों के लोगों को भी मूलभूत सुविधा नहीं मिली है। ऐसे में इन एरिया में इस योजना से बांस-बल्ली के सहारे लटके बिजली के तारों से होने वाले हादसों से निजात मिल जाएगी। वहीं मोहल्लों में सिंगल फेज की जगह डबल फेज होने से लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।

20 एरिया में हो चुका है सर्वे

योजना के तहत अभी तार या पोल लगाने का कार्य तो नहीं हो रहा, लेकिन शहर के किस एरिया में एलटी लाइन को सिंगल से डबल करना है और किस एरिया में नई लाइन बिछानी है, इसका सर्वे शुरू हो गया है। अभी तक शहर के 20 एरिया में सर्वे हो चुका है और 184 एरिया में सर्वे बाकी है। जिन एरिया में सर्वे हो चुका है, उन एरिया में इसी माह से कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

---------------

पब्लिक को यह होगा फायदा

- शहर में लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी।

- ओवरलोड होने के कारण बार-बार फॉल्ट से निजात मिल जाएगा।

- शहर में बिजली चोरी में कमी आ जाएगी।

- तार टूटने के बाद दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी।

- नए-नए एरिया में भी पोल और तार नजदीक उपलब्ध हो जाएंगे।

- लोगों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से बिजली मिलेगी।

--------------

शहर में यह होंगे कार्य

- 250 एलटी लाइन के पोल लगेंगे।

- 206 जर्जर पोल बदले जाएंगे।

- 700 किमी लंबी एबीसी लाइन बिछाई जाएगी।

- 300 किमी लाइन सिंगल से डबल होगी।

- 250 किमी लाइन बदली जाएगी।

- तीन पॉवर ट्रांसफॉमर और छह सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि होगी।

- 12 किमी हाईटेंशन लाइन का तार बदला जाएगा।

- 20 किमी हाईटेंशन लाइन को भूमिगत किया जाएगा।

- 250 और 400 केवीए के 35 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।

--------------

कॉलिंग

इस समय बिजली की सप्लाई गड़बड़ाई हुई है। ऐसे में इस योजना के पूरा हो जाने से काफी राहत मिलेगी।

वेंकटेश्वर नाथ तिवारी, अधिवक्ता

तार बदले जाने से लो वोल्टेज के साथ ही साथ लोकल फॉल्ट भी कम हो जाएगा। वहीं मोहल्लों में बारिश के मौसम में होने वाले हादसे रुक जाएंगे।

संतोष शर्मा, प्रोफेशनल

---------

वर्जन

आईपीडीएस योजना के तहत शहर में 20 मोहल्लों में सर्वे हो गया है। इसी माह में इस योजना का कार्य शुरू हो जाएगा।

एके सिंह,

एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम