CRS ने दी हरी झंडी, अब इंजन बदले बगैर मेजा पॉवर प्लांट तक जाएगी मालगाड़ी

ALLAHABAD: रेल मंत्रालय मुंबई रूट पर फुल स्पीड के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य करा रहा है। ताकि इंजन बदले बगैर ट्रेनों को फुल स्पीड में दौड़ाया जा सके। मुंबई रूट पर छिवकी से शंकरगढ़ तक इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को सीआरएस पूर्वी मंडल पीके आचार्य ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने हरी झंडी दे दी।

मुख्य संरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिलने के बाद अब मुंबई रूट पर छिवकी से शंकरगढ़ तक इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन दौड़ाई जा सकेगी। जिसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। मानिकपुर तक करने का प्रयास किया जा रहा है। शंकरगढ़ तक इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क कम्प्लीट होने का फायदा फिलहाल मेजा पॉवर प्लांट तक जाने वाली मालगाडि़यों को होगा, जिन्हें पॉवर प्लांट तक पहुंचाने के लिए इंजन चेंज नहीं करना पड़ेगा। कोयला से लदी मालगाडि़यां अब सीधे मेजा पावर प्लांट जा सकेंगी। अब तक बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से कोयला लादकर आने वाली मालगाडि़यों को छिवकी में इंजन बदलकर मेजा पावर प्लांट भेजा जाता था। निरीक्षण के दौरान झांसी के डीआरएम अशोक कुमार मिश्र, इलाहाबाद के एडीआरएम अनिल कुमार द्विवेदी, चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर आलोक गुप्त, पीआर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।