- हाईवे पर हाथियों के आने से लगा जाम, वन विभाग के कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर खदेड़ा

RAMNAGAR: हाथियों के झुंड ने रामनगर आ रहे पिकअप वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों का झुंड काफी देर तक वाहन के पीछे भागता रहा। चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। हाईवे पर हाथियों के आने से मोहान व कुमेरिया के बीच काफी देर तक जाम लगा रहा। वन विभाग के कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। इससे पहले वन विभाग का बंगला व कार्यालय तोड़ने के बाद अब मोहान में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया।

हाईवे पर आया हाथियों का झुंड

खनिया गांव रानीखेत के निवर्तमान प्रधान राजेंद्र सिंह बिष्ट का चालक गणेश सिंह निवासी ऐरोड़, ताड़ीखेत मंडे तड़के माल लेने के लिए पिकअप से रामनगर के लिए रवाना हुआ। नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा स्थित मोहान रेंज पर जंगल से आकर हाथियों का झुंड हाईवे पर डट गया। सामने से आई पिकअप को देखकर हाथी उसकी ओर बढ़ने लगे। इससे घबराए गणेश ने वाहन को पीछे किया। कुछ दूरी पर वह वाहन को खड़ा करके सीट से उतर कर भाग निकला। इसके बाद हाथियों ने पिकअप पर हमला करते हुए उसका बोनट तोड़ डाला। सूचना पर वाहन स्वामी राजेंद्र ने वन कर्मियों को सूचित किया। करीब आधा घंटे तक हाईवे पर गजराजों का उत्पात रहा। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने पहले पटाखे दागे। जब वह नहीं हटे तो हवाई फाय¨रग की। काफी देर बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया।