वाशिंगटन (एएनआई)। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के 48 घंटों के बाद एलन मस्‍क ने एक मजाकिया अदांज में ट्वीट किया जिसमें उन्‍होनें कोका कोला को खरीदने की बाद कही थी। इस सप्ताह माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को अरबों में खरीदने के बाद, केवल मस्क ही जानते है कि वह मजाक कर रहें है या नहीं। शुक्रवार को एलन ने ट्वीट किया कि मैं कोका कोला कंपनी खरीदना चाहता हूं जिससे उसमें कोकीन मिला सकूं ।"

शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के लिए मिलेंगे 54.20 डॉलर

एलन मस्‍क ने एक पुराने ट्वीट को टैग करते हुए कहा, 'सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता। लेकिन, उन्होंने "ट्विटर को अधिकतम मज़ेदार" बनाने का वादा किया। मस्क अपने ट्विटर टाइमलाइन पर कभी-कभी हल्के-फुल्के विचारों को शेयर करने के लिए जाने जाते हैं। उनके ट्वीट अक्सर विभिन्न मुद्दों पर बहस छेड़ते हैं, जिसमें स्वतंत्र भाषण भी शामिल है। ट्विटर ने सोमवार को कंपनी को टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क को 44 अरब डॉलर में बेचने की पुष्टि की थी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक सौदे की शर्तों के तहत, शेयरधारकों को उनके ट्विटर स्टॉक के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 अमेरिकी डॉलर नकद प्राप्त होंगे।

पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं ट्विटर को

मस्क ने अपने एक बयान में कहा, "स्वतंत्र भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है।साथ ही कहा कि ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।" उन्‍होनें आगे कहा था कि मैं नई सुविधाओं के साथ प्रोडक्ट को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी लोगों के लिए ऑथेंटिकेटिंग कर के ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं। ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है और मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

Business News inextlive from Business News Desk