प्रेम संबंध भी बनाने पड़े

जानकारी के मुताबिक कंपनी विप्रो के लंदन स्थित कार्यालय में बड़ा संदिग्ध मामला सामने आया है। यहां पर एक भारतीय महिला ने कंपनी पर दस लाख पाउंड (10 करोड़ रुपये) का जुर्माने का मामला दायर किया है। श्रेया उकिल नाम की 39 वर्षीय इस पीड़ित महिला का कहना है कि उसे इस फर्म में लैंगिक भेदभाव, गैर बराबर वेतन और अनुचित बर्खास्तगी जैसी चीजों का सामना करना पड़ा है। उसे हिंसक गतिविधियों से भी गुजरना पड़ा है। इतना ही नहीं पीड़ित महिला को बेंगलुरु में मुख्यालय वाली इस कंपनी की ब्रिटेन शाखा के एक शादीशुदा बॉस के साथ मजबूरी में प्रेम संबंध भी बनाने पड़े थे। विप्रो के पूर्व एक्जीक्यूटिव मनोज पंजा ने बुरी तरह से मजबूर कर दिया था। वह अक्सर ही उसकी शरीर की बनावट को लेकर काफी वल्गर कमेंट भी करते थे।

नौकरी से निकालने की धमकी

इसके अलावा उसे उसके बॉस भारतीय पौराणिक कथा की एक आकर्षक नृत्यांगना कहकर बुलाते थे। जिससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान थी। उसने जब भी इन सब चीजों का विरोध किया उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी। सिर्फ वही नहीं कंपनी की और भी कई कंपनियां इन हरकतों से परेशान थी। कई लड़कियां तो ऐसी थी जो मजबूर होकर जॉब छोड़ गईं। हालांकि अभी कंपनी विप्रो की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी विप्रो अभी इस कानूनी मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk