RANCHI: एम्पावर झारखंड की ओर से वार्ड भ्भ् स्थित राजकीय मिडिल स्कूल बजरा आईटीआई में रविवार को राजीव गांधी मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर ख्0 डॉक्टरों की टीम ने करीब भ्00 लोगों की स्वास्थ्य जांच की और मुफ्त दवाओं का वितरण किया। आयोजन में सहयोगी पॉपुलर नर्सिंग होम के डॉ सुधीर सिंह ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है। ऐसे में लोग अपने कान की सफाई पर ध्यान नहीं देते है और सुनने की क्षमता कम होने लगती है। कैंप के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जाता है। डॉ। जेके भगत और स्नेहलता राज ने हेल्दी दांत रखने के टिप्स दिए। इस दौरान डॉ। हर्ष प्रियंक ने भी दांतों की जांच की। वहीं, डॉ। नीलेश मिश्रा ने क्00 से अधिक मरीजों की हड्डी से जुड़ी समस्याएं सुनीं और महिलाओं को कैल्शियम भी बांटे। फ्00 लोगों ने कैंप में अपने आंखों का टेस्ट करवाया।

वार्डो में रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम चलेगा

मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव और एम्पावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ और समृद्ध झारखंड राज्य बनाने का संकल्प उनका और उनकी टीम का है.राहुल और पंचम सिंह ने कहा रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम वार्ड लेवल पर चलेगा और लोगों की सेवा जारी रहेगी। कैंप में डॉ रिहाना एसलमा, शिव, अनुज कुमार पटे, मनोज, राजू साहू, राजेश सिन्हा सनी, ऋषभ चतुर्वेदी, निशा नंदन, अमरजीत सिंह, सिद्धार्थ, कोमल और समी मुंडा समेत अन्य का सहयोग रहा।