- अधिशाषी अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे

- 15 दिनों में निस्तारण करने का आश्वासन दिया

UNNAO:

नगर पालिका गेट के सामने सोमवार से शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन निकाले गए कर्मचारी को पुन: काम पर लेने व अन्य मांगों को पंद्रह दिनों में निस्तारित करने के आश्वासन पर समाप्त हो गया। इसके साथ ही सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में कार्यवाही न हुयी तो वह अब धरना नहीं भूख हड़ताल करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि नगर पालिका के कुछ सभासद अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को पालिका गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे थे। सोमवार को एसडीएम व अधिशाषी अधिकारी को धरना स्थल पर ही ज्ञापन देने के लिए आने की मांग कर रहे थे, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी मो। अनवार दोपहर धरना स्थल पर पहुंचे और सभासदों से वार्ता की। इसमें सभासदों ने ठेके पर पालिका में प्लंबर का काम कर रहे बिहारी व दिनेश जिनको पूर्व में काम से हटा दिया गया था, उनको पुन: काम पर लगाने के आश्वाशन और सभासदों द्वारा दिए गये छह सूत्रीय ज्ञापन पर पंद्रह दिनों में कार्यवाही किये जाने की बात पर उपजिलाधिकारी सरजू प्रसाद शुक्ल से टेली़फोन पर वार्ता कर सभासदों ने अपना ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी को सौंपा। जिसके बाद मंगलवार को धरना समाप्त कर दिया गया। सभासद अमरेंद्र अवस्थी, शरीफ खां, आनंद सिंह अर्कवंशी, राशीद हुसैन आदि ने कहा कि ज्ञापन के साथ साथ पालिका के कर्मचारी रवींद्र पर स्थानांतरण की भी मांग की गयी है। इन लोगों ने बताया कि पंद्रह दिन के अंदर दिए गये आश्वासन के अनुसार कार्यवाही न की गयी तो वह सभी भूख हड़ताल करेंगे।