श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में स्पेशल इनपुट प्राप्त हुआ था। इसके बाद ही सुरक्षा बलों ने रात के दौरान दक्षिणी कश्मीर जिले के यमराच इलाके में घेरा बंदी कर लिया और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दाैरान आतंकवादियों द्वारा एक सर्च ऑपरेशन टीम पर गोली चलाई चलाई गई।

सुरक्षा बलों ने भी कमान संभाल ली और मुठभेड़ शुरू हो गई

इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी कमान संभाल ली और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अतिरिक्त सैन्य बल भेजा गया है। भारतीय सुरक्षा बल आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अभी मुठभेड़ जारी है। कहा जा रहा है कि यह सेना और पुलिस का सयुंक्त अभियान है। इससे पहले बुधवार को कश्मीर के अवंतीपोरा स्थानीय पुलिस ने आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

National News inextlive from India News Desk