चंडीगढ़ (पीटीआई)। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए हर कोशिश में लगी है। बुधवार को अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ भकना गांव में हुई। इन गैंगस्टरों में जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नू कुसा थे। पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है। पुलिस ने आगे बताया कि जहां आरोपी छिपे हुए थे वहां से गोलियों के चलने की आवाज आ रही थी। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मनसा जिले में हुई थी हत्या
शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें 21 जून को मोगा जिले के समालसर में रूपा और कुसा को बाइक चलाते हुए देखा गया था। पुलिस ने छह शूटर्स की पहचान की थी जो हत्या में शामिल दो मॉड्यूल का हिस्सा थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इससे पहले तीन शूटर प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सिरसा को गिरफ्तार किया था। जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नू कुश दूसरे मॉड्यूल का हिस्सा थे। माना जा रहा है कि कुसा ने मूसेवाला पर एके-47 राइफल से फायरिंग की थी। कुसा और रूपा एक टोयोटा कोरोला कार में थे, जो 29 मई को मनसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला के वाहन के पीछे चल रही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद कुसा और रूपा ने एक कार छीन ली थी जिसे बाद में मोगा जिले में छोड़ दिया गया था।

National News inextlive from India News Desk