- अतिक्रमण अभियान के दौरान की कार्रवाई

- टीम ने दुकानों के बाहर रखा सामान और काउंटर आदि जब्त कर लिए

बरेली : शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम का अभियान जारी है। इसी क्रम में फ्राइडे को निगम की टीम ने कुतुबखाना से कोहाड़ापीर चौराहे तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। टीम ने दुकानों के बाहर रखा सामान और काउंटर आदि जब्त कर लिए। इसे लेकर कई जगह टीम की व्यापारियों से नोकझोंक भी हुई लेकिन टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी के चलते व्यापारी ज्यादा विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। अतिक्रमण हटाने के बाद टीम ने व्यापारियों को नोटिस देकर फिर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।

बोरिंग का सामान किया जब्त

अभियान से पहले स्टेडियम रोड से गुजरते समय टीम प्रभारी ललतेश सक्सेना की नजर ईट पजाया चौराहे पर रोड किनारे किए जा रहे बोरिंग पर पड़ी। उन्होने तुरंत टीम को मौके पर बुलाकर सड़क किनारे पड़े बोरिंग के सामान को जब्त करने के निर्देश दिए। जिस पर टीम ने समान जब्त कर ट्राली में भर लिया।

इन पर हुई कार्रवाई

जनता सर्जिकल - 2 वॉकर जब्त

जेएमडी मेडिकल - एक दवाई का कार्टन जब्त

एवन सैनेट्री - पाइप बैंड जब्त

सोनू सैनेट्री - दो बोर्ड जब्त

यूपी टूल्स - 3 कटर जब्त

सलूजा कंपनी - एक बोर्ड जब्त

ज्ञानी मशीनरी - 5 बाल्टी, एक काउंटर जब्त

वंशी प्रोवीजन स्टोर - 1 एक बोर्ड जब्त

खालसा मशीनरी - अवैध चक्की हटाई

यूनिक बाजार - अवैध गेट जब्त

विशाल, यूनिक बाजार - सड़क खोदने पर नोटिस जारी

समाज सेवा मंच ने किया सम्मान

कुतुबखाना पर समाज सेवा मंच के पदाधिकारियों ने अतिक्रमण अभियान को अंजाम दे रही टीम में शामिल सभी सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया।