केरोसिन छिड़ककर युवती ने किया अतिक्रमण हटाने का विरोध

Meerut। एमडीए ने शनिवार को नंगला बट्टू कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान एमडीए की टीम ने 40 से ज्यादा मकानों और झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। हालांकि मौैके पर लोगों ने एमडीए टीम का घेराव करते हुए हंगामा किया। एक युवती ने तो एमडीए की टीम का विरोध करते हुए अपने ऊपर केरोसिन का तेल भी छिड़क लिया।

लोगों ने किया विरोध

डीसी तोमर के नेतृत्व में शनिवार को एमडीए की टीम पांडव नगर के पास नंगला बटटू कॉलोनी में पहुंची। एमडीए की टीम ने पुलिस की सहायता से वहां पर अवैध निर्माणों को ढहा दिया। लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।

लिसाड़ी गेट में अभियान

एमडीए की टीम ने लिसाड़ी रोड पर अतिक्रमण हटाया। वहां पर अली हसन के बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया। इसके बाद ऐरा गार्डन में भी अवैध कब्जे को हटाया गया।