मुंबई (आईएएनएस)। भारत में लाॅकडाउन के लगभग ढाई महीने बाद अनलॉक 1 का फर्स्ट फेज शुरू हुआ है। महाराष्ट के मुंबई में वर्किंग स्टार्ट हो रही है। इस दाैरान कई बॉलीवुड हस्तियों ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि लॉकडाउन की सख्ती से महामारी का अंत नहीं होता है। ऐसे में लाॅकडाउन के अंत का मतलब महामारी का अंत नहीं है। इस दाैरान रणवीर शौरी ने ट्वीट किया, अनलॉक 1 इंडियाफाइट्स कोरोना, सभी चीजें इकॉनॉमी की वजह से खोली जा रही हैं। इसलिए नहीं कि यह सुरक्षित है। कृपया इसे ध्यान में रखें।

लाॅकडाउन के अंत का मतलब महामारी का अंत नहीं समझे

रोहित रॉय ने अपील की मेरे प्यारे मुंबईवासियों .. आप सभी के लिए एक विशेष अपील है... यह महामारी सबसे बड़ी समस्या है .. कृपया लाॅकडाउन के अंत का मतलब महामारी का अंत नहीं समझे। इसके प्रति गैर जिम्मेदार न बनें। आप अपनी जान के साथ-साथ हमारी जान को भी खतरे में डाल रहे हैं !! कृपया सावधान रहें। सिंगर अरमान मलिक ने पोस्ट किया, हां लॉकडाउन जल्द ही हटा दिया जाएगा, लेकिन इसका मतलब है कि हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। घर से बाहर मत जाओ यह सोचकर कि यह ठीक है। 1. सोशल डिस्टेंसिंग 2. सैनेटाइजिंग3. जरूरी होने पर ही ट्रैवेलिंग जैसे बातों का खास ख्याल रखना होगा।

लॉकडाउन खुल रहा है लेकिन मामले तेजी से बढ़ रहे

इसके अलावा फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने लिखा कि लॉकडाउन खुल रहा है लेकिन मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब हमें और भी सावधान रहना होगा और अपने मूवमेंट को केवल आवश्यकता तक ही सीमित रखना होगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। देश में कोरोना वायरस से हुई कुल 7,135 माैतों में से, 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk