-महाराष्ट्र के पालसवाड़ी में टाटा पावर की सोलर एनर्जी यूनिट हुई स्टार्ट

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल महाराष्ट्र के पालसवाड़ी में टाटा पावर की सोलर एनर्जी यूनिट के स्टार्ट होते ही इसकी एनर्जी प्रोडक्शन की कैपिसिटी 500 मेगावाट हो गई है। कंपनी द्वारा टोटल प्रोडक्शन का 20 से 25 परसेंट हिस्सा क्लीन एनर्जी सोर्सेस का है। वर्तमान में टाटा पावर की एनर्जी प्रोडक्शन कैपिसिटी विंड फार्मा से 460.6 मेगावाट व सोलर एनर्जी से 54 मेगावाट हो चुकी है। इसके अलावा पन बिजली से 447 व वेस्ट गैस से 202.5 मेगावाट बिजली प्रोडक्शन होता है। इसके साथ ही टाटा पावर की टोटल कैपिसिटी 8585 मेगावाट हो गई है, जिसमें 1170 मेगावाट क्लीन एनर्जी सोर्स से है।