शनिवार को चयनकर्ताओं की चेन्नई में बैठक के बाद टीम की घोषणा की गई। हरभजन सिंह और युवराज सिंह को टीम में शामिल नही किया गया है लेकिन राहुल द्रविड़ की वापसी हुई है। हरभजन और युवराज दोनों ही ज़ख़्मी हैं। हालाकि हरभजन को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने ऐतराज़ जताया था। बहुत से पूर्व खिलाड़ियों ने साफ़ कहा था कि हरभजन सिंह को हटाकर उनकी जगह अश्विन को मौक़ा दिया जाना चाहिए।
लगभग दो साल के बाद राहुल द्रविड़ की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछली बार साल 2009 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच खेला था। सोलह सदस्यीय टीम में दो स्पिनर और एक विकेटकीपर को रखा गया है.
पूरी टीम इस प्रकार है:-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, आर अश्विन, ज़हीर ख़ान, प्रवीण कुमार, मुनाफ़ पटेल, ईशांत शर्मा, मुरली विजय, अमित मिश्रा, पार्थिव पटेल, विराट कोहली और सुरेश रैना.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk