लंदन (आईएएनएस)। सितंबर 2019 के बाद पहली बार 10 जुलाई 2021 को लाॅर्ड्स में पूरी दर्शक क्षमता के साथ मैच खेला जाएगा। जब मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लॉर्ड्स में खेलेगी। 30,000 दर्शक क्षमता वाले लाॅर्ड्स को यूके सरकार के इवेंट रिसर्च प्रोग्राम (ईआरपी) में शामिल किया गया है जो कोविड -19 के बाद भीड़ के लिए खेल स्थल खोलना चाह रही है। सरकार ने मैदान में सीमित क्षमता की अनुमति दी थी।

बढ़ रही है दर्शक क्षमता
पिछले महीने एजबेस्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिनों में कम से कम 17,000 प्रशंसकों ने भाग लिया। इस सप्ताह की शुरुआत में, यह निर्णय लिया गया था कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 जुलाई को बर्मिंघम में तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच 80 प्रतिशत भीड़ के सामने खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम को फिर से सरकार के इवेंट रिसर्च प्रोग्राम के रूप में पुष्टि की गई है।वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के एक बयान में कहा गया था, 'इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रॉयल लंदन इंटरनेशनल (ओडीआई) के लिए 80 प्रतिशत दर्शक क्षमता रहेगी।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk