कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच केपटाउन में खेला जा रहा पहला वनडे रद कर दिया गया। यह फैसला टाॅस होने से बस एक घंटे पहले लिया गया। खबरों के मुताबिक, साउथ अफ्रीकी टीम में एक सदस्य कोरोना पाॅजिटिव निकला जिसके बाद मैच को टाल दिया गया। अब यह मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले शुक्रवार को सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ एक बार फिर से अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे।

क्रिकेट बोर्ड ने लिया फैसला
CSA के एक बयान में कहा गया है, "दोनों टीमों, मैच अधिकारियों और सभी की सुरक्षा और कल्याण के हित में, मैच में शामिल सीएसए के कार्यवाहक सीईओ, कुगांडी गोविंदर के साथ-साथ ईसीबी के सीईओ, टॉम हैरिसन, पहले मैच को स्थगित करने के लिए सहमत हुए हैं। अब ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।'

मैच की तारीखों में हुआ बदलाव
संशोधित दौरे की तारीखें इस प्रकार हैं: रविवार, 6 दिसंबर, 2020 - पहला एक दिवसीय, सोमवार, 7 दिसंबर, 2020 - दूसरा वनडे, केपटाउन (दिन-रात का मैच) बुधवार, 9 दिसंबर, 2020 - तीसरा वनडे , केपटाउन (दिन-रात का मैच)।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk