- छह परीक्षा केंद्रों पर इंजीनिय¨रग की प्रवेश परीक्षा हुआ आयोजन

- बीटेक से अधिक बीआर्क में गैरहाजिर रहे छात्र

Meerut- यूपी के इंजीनिय¨रग कॉलेजों में बीटेक, बीआर्क कोर्स में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा हुई। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संचालित कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका घर ले जाने के लिए मिली।

आसान रहीं परीक्षा, खिले चेहरे

मेरठ में बीटेक की प्रवेश परीक्षा में करीब 5100 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से छह परीक्षा केंद्रों पर पांच से दस फीसदी अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित के डेढ़ सौ सवाल पूछे गए थे, पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया। हालांकि गणित के कुछ सवाल सामान्य से कठिन रहे। निगेटिव मार्किंग न होने की वजह से छात्र छात्राओं को आसानी रही। शाम को बीआर्क की प्रवेश परीक्षा थी, जिसमें साढ़े तीन सौ छात्रों में बीस फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। पहली बार परीक्षा में एकेटीयू की ओर से सभी छात्रों की परीक्षा केंद्र में फोटो और फिंगर प्रिंट लिए गए। एकेटीयू ने प्रवेश में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह प्रयास किया है, जिससे काउंसिलिंग के समय मिलान किया जाएगा कि परीक्षा देने वाला छात्र ही काउंसिलिंग में हिस्सा ले रहा है या कोई दूसरा। एकेटीयू के प्रवेश परीक्षा में आसान प्रश्नों को लेकर माना जा रहा है कि एकेटीयू खाली कॉलेजों में अधिक से अधिक छात्र प्रवेश लें, इसकी कोशिश में है। मई के आखिर में इंजीनिय¨रग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। जून में काउंसिलिंग कराई जाएगी। गुरु द्रोर्णाचार्य इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विजय अरोरा ने बताया कि पेपर बहुत ही आसान आया था। सभी अभ्यर्थियों ने पेपर आसान ही बताया है।