खेल के पांचवे और आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 41 रन बनाने थे, लेकिन उसकी तीन विकेट जल्दी जल्दी गिर गए. दूसरी पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट आर अश्विन ने लिया और कप्तान एलेस्टर कुक को उन्होंने पैवेलियन का रास्ता दिखाया. जोनाथन ट्रोट को प्रज्ञान ओझा ने एलबीडब्ल्यू किया जबकि केविन पीटरसन अश्विन का शिकार बने.

लगातार दूसरी हार

इससे पहले भारत ने नौ विकेट पर 239 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और स्कोर में आठ रन का इजाफा कर टीम ऑल आउट हो गई. हालांकि भारत को पारी की हार से बचाने वाले आर अश्विन 91 रन बना कर नॉटआउट रहे.

जेम्स एंडरसन ने प्रज्ञान ओझा का विकेट लिया और भारत को दूसरी पारी में 247 रनों पर थाम दिया और इस तरह भारत के पास सिर्फ 40 रनों की बढ़त थी. ऐसे में कोई चमत्कार ही भारत की हार को टाल सकता था.

पहली पारी में भारत ने 316 रन बनाए थे और इंग्लैंड का स्कोर 523 रहा. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट नागपुर में 13 दिसंबर से खेला जाएगा. साल 1999-2000 के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम अपनी जमीन पर लगातार दो टेस्ट मैच हारी है. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को उनके 190 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया.

मैच के बाद कुक ने कहा, "हमने मैच के साढ़े चार दिन खेल के स्तर को बेहतरीन बनाए रखा. नंबर एक से नंबर ग्यारह तक हरेक खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और यही हमारी जीत की चाभी रही."


International News inextlive from World News Desk