इस मैच में इंग्लैंड शूरू से ही टीम इंडिया पर हावी दिखा और फाइनली उसने 266 रन की जबरदस्त जीत के साथ सीरीज में इंडिया की बढ़त को खत्म करके उसे  1-1 लेबल कर दिया. इससे पहले थर्ड टेस्ट के फोर्थ डे इंग्लैंड ने पहले बैटसमैंस के सर्पोट से इंडिया को 445 रनों का थंपिंग टारगेट दिया, फिर उसके बॉलर्स ने टीम इंडिया को दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट का झटका लगा दिया जबकि इंडिया सिर्फ 112 रन बना पायी थी.

इंग्लैंड सीरीज में एक बार फिर इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल हुआ. तीसरे टेस्ट की सेकेंड इनिंग्स में विराट कोहली 28 रन और शिखर धवन 37 रन बनाकर आउट हुए. मुरली विजय 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 2 रन बनाए. इंग्लैंड ने फर्स्ट इनिंग 569 रनों पर डिक्लेएयर की थी और सेकेंड इनिंग 40.4 ओवर्स में तेज खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों पर डिक्लेकयर की थी. दूसरी तरफ इंडिया की पहली इनिंग्स 330 रनों पर सिमट गई थी, जबकि सेकंड इनिंग में टीम पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 178 रन पर लुढ़क गई. अजिंक्य रहाणे इंडिया के सबसे सक्सेजफुल बैटसमैन रहे उन्होंने फर्स्ट और सेकेंड दोनों इनिंग में 54 और 52 रन नॉट आउट रह कर बनाए.

India vs England test match 2014

ओपनिंग के बाद फेल होना आदत ना बन जाए: Dhoni
टीम इंडिया के कैप्टन एम एस धोनी को लगता है कहीं अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद बैटिंग में फेल होना टीम इंडिया की हैबिट ना बन जाए. बल्लेबाजी को हार की वजह मानने वाले धोनी से जब पूछा गया कि कुछ बैटसमैन अच्छी शुरुआत करने के बाद आउट हो गए तो उन्होंने कहा, अगर ये बार बार होगा तो ट्रबल बन सकता है. उनका कहना था कि उम्मीद करते हैं कि यह आदत नहीं बन जाए. धोनी को ये भी लगता है कि टीम इंडिया के प्लेयर ऑफ स्पिनर मोइन अली को अच्छी तरह से फेस नहीं कर पाए.
 
वैसे इस मैच में इंडिया की टीम कभी भी अपने बेस्ट फार्म में नहीं दिखी शुरू से ही इंग्लैंड टीम हावी नजर आ रही थी. बॉलर फोकस नहीं लग रहे थे और फील्डर भी उतने चौकस नहीं दिखे उन्होंने कई इंर्पोटेंट कैच मिस किए. फिर फिफ्थ बॉलस की भी कमी लगी. धोनी से जब स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर रखने के डिसीजन के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि इस टेस्ट में हमें पता चला है कि किन फील्डस में इंप्रूव करने की जरूरत है. हमारी बालिंग में 20 विकेट गिराने की एबिलिटी मिसिंग है जिसे ठीक करना जरूरी है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk