मैनचेस्टर (पीटीआई)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर को इस समय टीम सपोर्ट की जरूरत है। जिन्हें बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल ब्रीच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। आर्चर को यह सजा इसलिए मिली क्योंकि वह बिना परमीशन के रास्ते में अपने घर पर रुक गए। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस समय किसी खिलाड़ी को निर्धारित डेस्टिनेशन से इधर-उधर कहीं जाने की इजाजत नहीं है। मगर आर्चर से गलती कर बैठे और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। आर्चर अब पांच-दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। उसके बाद उन्हें दो कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।

जोफ्रा को है टीम सपोर्ट की जरूरत
स्टोक्स, जिन्होंने शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में अपनी पहली पारी में शानदार शतक लगाया। उनका कहना है कि आर्चर को इस कठिन दौर में अलग-थलग महसूस नहीं होने देना टीम का काम है। स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, "हमें वास्तव में जोफ्रा का समर्थन करने के लिए वहां जाने की जरूरत है। जाहिर तौर पर इस समय आर्चर को लेकर हर जगह बात हो रही मगर हमें उसका समर्थन करना होगा।' स्टोक्स आगे कहते हैं, 'इस समय सबसे बुरा होगा कि हम उसे अकेला छोड़ दें और पांच-छह दिन का इंतजार करें। मगर यह सही नहीं होगा।'

कोच ने भी स्टोक्स से सहमति जताई
पहले टेस्ट मैच में चार विकेट से हारने वाले स्टोक्स ने कहा, "लोगों के लिए यह सब अच्छा है जब चीजें अच्छी तरह से और सुचारू रूप से चल रही हैं लेकिन वास्तव में क्या होता है जब आप किसी के साथ काम करते हैं।" इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने स्टोक्स के साथ सहमति जताते हुए कहा, "आर्चर समूह का एक बड़ा हिस्सा है"। उन्होंने कहा, "ऐसे समय में यह लोग बहुत सख्त होते हैं और आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आप सभी अपने आप से हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा होने दे रहा है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk