लंदन (आईएएनएस)। इंग्लैंड का भारत दौरा स्थगित होने वाला है। सितंबर में इंग्लिश क्रिकेट टीम को टीम इंडिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी थी। मगर कोरोना महामारी को देखते हुए भारत में फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट संभव नहीं है। ऐसे में 16 सितंबर को जो इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आने वाली थी। वह अब शायद न आए। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस समय आईपीएल को तरजीह दे रहा है। उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्डकप भी रद करना पड़ेगा। ऐसे में बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर विचार कर रहा।

भारत-इंग्लैंड सीरीज लगभग स्थगित

आईपीएल भी सितंबर की लास्ट में शुरु होगा। यही वो वक्त है, जब इंग्लैंड टीम भारत आएगी। ऐसे में आईपीएल को देखते हुए भारत-इंग्लैंड सीरीज को स्थगित करना लगभग तय है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है और यह समझा जाता है कि सीमित ओवरों के मैचों को अगले साल की शुरुआत में भारत में इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ टैग किया जा सकता है।

आईपीएल पर है पूरा फोकस

आईएएनएस ने पहले बताया था कि बीसीसीआई सितंबर के अंत से नवंबर की शुरुआत में आईपीएल के लिए विंडो तलाश रहा है। यह भी रिपोर्ट किया गया था कि आईपीएल 2020 को विदेशों में आयोजित किया जा सकता है, यूएई और श्रीलंका के बीच होने वाले एक विकल्प के साथ। अंतिम घोषणा, हालांकि, जल्द ही होने की उम्मीद है क्योंकि बीसीसीआई अभी भी टी 20 विश्व कप के भाग्य पर आधिकारिक निर्णय का इंतजार कर रहा है जिसे वर्तमान में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह भी कहा है कि वे इस साल आईपीएल 13 की मेजबानी करना चाहेंगे और उनकी पहली प्राथमिकता देश के भीतर टूर्नामेंट की मेजबानी करना है, हालांकि उन्होंने विदेश में आयोजन से इनकार भी नहीं किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk