पहले कभी नहीं देखा
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल अपनी धुआंधार बैटिंग के कारण चर्चित तो हैं ही लेकिन उनकी फील्िडंग की जितनी तारीफ की जाए कम है। शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में मैक्सवेल ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर आपको भरोसा नहीं होगा। इंग्लैंड की टीम बैटिंग कर रही थी और 46वें ओवर की पहली गेंद कमिंस ने फेंकी। तभी स्ट्राइक पर मौजूद इंग्लिश बल्लेबाज ल्यूक प्लंकेट ने छक्का जड़ने के लिए गेंद को हवा में उछाल दिया।



लपक लिया कैच

ल्यूक प्लंकेट ने लंबा शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर लगभग कर ही दिया था। लेकिन सीमारेखा के पास लगे फील्डर ग्लेन मैक्सवेल ने हवा में उछलकर गेंद को बाहर जाने से रोक लिया। हालांकि गेंद तो रुक गई लेकिन मैक्सवेल लाइन के बाहर चले गए। मैक्सवेल ने बाहर जाते-जाते गेंद को अंदर की तरफ हवा में उछाल दिया था। फिर क्या मैक्सवेल कुछ ही सेकेंड बाद अंदर कूदे और गेंद को जमीन पर गिरने से पहले ही हाथ में ले लिया। यह मैच इंग्लैंड ने भले ही 3 विकेट से जीत लिया हो लेकिन इंटरनेट पर मैक्सवेल का यह कैच काफी वायरल हो रहा।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk