आज के मैच में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और पहले न्यूजीलेंड को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया और फिर अपनी बैटिंग में भी लय बनाए रखी। और बिना किसी खास संघर्ष के मैच जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से राइट ने सबसे ज्यादा 56 गेंद पर 76 रन बनाए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटस मैन थे मोर्गन जिन्होंने 30 रन बनाए। फिन का जादू एक बार फिर चला और उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए।

न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के पांचवे मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य रखा है। जेम्स फ्रैंकलिन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए.  इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk