- 6 कार और 2 बाइक कंपनियां कर रहीं शिरकत

- 19-20 अक्टूबर को ऑटो एक्सपो

- ऑन स्पॉट बुकिंग पर मिलेगा विशेष आफर

- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आयोजित करने जा रहा ऑटो एक्सपो-2019

- एक मंच पर उतरेंगी कई कंपनियों की लग्जरी गाडि़यां

LUCKNOW: अपने पसंद की गाड़ी लेने का सपना हर किसी का होता है। ज्यादातर लोग त्यौहारों पर अच्छे ऑफर का इंतजार करते हैं ताकि बड़ी गाड़ी, वो भी अपने बजट में ले सकें। आपके इसी सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाई है दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने। ऐसे में दो दिवसीय ऑटो एक्सपो-2019 गोमतीनगर स्थित वन अवध मॉल में एक ही छत के नीचे ऑटो मोबाइल सेक्टर से जुड़ी नामचीन कंपनियां अपने प्रोडक्ट लेकर आपके सामने आएंगी। 19 व 20 अक्टूबर को होने वाले ऑटो एक्सपो में नेक्सा, हुंडई, निसान, जीप, होंडा समेत कई बड़ी कंपनियों के लेटेस्ट मॉडल उपलब्ध रहेंगे। यहां आप अपने सपनों की गाड़ी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी लेने के साथ कई आकर्षक ऑफर के भी हकदार बन सकते हैं। एक्सपो सुबह 11 से रात 8 बजे तक सभी के लिए खुला रहेगा।

ये नामी कंपनियां होंगी शामिल

दो दिवसीय ऑटो एक्सपो में नेक्सा, हुंडई, रेनॉल्ट, निसान, महिंद्रा और जीप के अलावा हांडा और जावा कंपनिया भी शामिल हो रही हैं। यह सभी कंपनियां अपने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुये अपने लेटेस्ट मॉडल्स के साथ मौजूद रहेंगी, जो सभी डाउट्स को भी दूर करते हुये आपको सही गाड़ी सेलेक्ट करने में मदद करेंगी।

यह प्रमुख गाडि़यां हो रही शामिल

1. महिंद्रा की एक्सयूवी-300

एक्सयूवी-300 में 1.5 लीटर डीजल इंजन, 117 एचपी पावर, 300एनएम टॉर्क और पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर इंजन, 110एचपी पावर और 200 एपएम टॉर्क के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, रिवर्स कैमरा आदि शामिल है।

2. हुंडई ग्रांड आई10 एमआईओएस

इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन, 81बीएचपी पावर, पांच स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियर बॉक्स, 7 इंच टल स्क्रीन, फ्रंट व रियर कैमरा, कीलेस एंट्री सहित अन्य फीचर्स मिलेंगे।

3. नेक्सा बलेनो

बलेनो में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, 1.2.लीटर डुअलजेट डुअल वीवीटी बीएस6 इंजन, हाईब्रिड तकनीकी के साथ 1.3 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है।

4 निसान किक्स

अपडेटेड एक्सएल वेरियंट में वीइकल डायनैमिक कंट्रोल, 17 इंच अलॉय वील्ज, फ्रंट फॉग लैम्प्स, रूफ रेल्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्यूल बचाने के लिए इको ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स हैं।

5 जीप कंपास

जीप कंपास का पेट्रोल वेरिएंट 1.4 लीटर मल्टी एयर टर्बोचाजर्ड इंजन, 160 बीएचपी पॉवर, 250 एनएम टार्क और डीजल वेरिएंट में इसे 2 लीटर मल्टीजेट आयल बर्नर इंजन, 170 बीएचपी पॉवर, 350 एनएम टार्क है। दोनों ही इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्राइ डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

6 रेनो ट्राइब

यह गाड़ी 7 सीट वाली कॉम्पैक्ट एमपीवी है। जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम है। पेट्रोल इंजन, 4 वेरियंट और 5 कलर्स, ट्रिपल ऐज क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, पीछे की तरफ स्पि्लट टेल लैम्प है।

7 हांडा सीबीआर 650सीसी

यह बाइक ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक कलर, 649 सीसी इंजन, 12,000 आरपीएम, 94 बीएचपी पावर, 64 एनएम टॉर्क देती है।

8. जावा 42 300सीसी

बाइक में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन, 27 एचपी पावर, 28 न्यूटन मीटर का टार्क, 6 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन है। टेलेस्कोपिक फो‌र्क्स, रियर गैस चार्जिंग ट्विन शॉक अब्जार्बर्स, 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ऑन स्पाट बुकिंग ऑफर

ऑटो एक्सपो की खास बात यह है कि यह सभी के लिए खुला हुआ है। कोई भी आकर यहां जरूरी जानकारी हासिल कर सकता है। यहां कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आई हैं। इसके साथ ऑन स्पाट बुकिंग पर विशेष ऑफर दिया जाएगा। ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाएगा।

मिलेगी सभी जरूरी जानकारी

कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले ग्राहक उसकी सभी जरूरी जानकारी जैसे माइलेज, दाम, स्पेस व सर्विस की जानकारी करता है। इसी को देखते हुये ऑन स्पाट एक्स्पर्ट की ओर से सभी जरूरी जानकारी भी ग्राहकों को दी जाएगी। ताकि ग्राहकों के मन में सपनों की गाड़ी खरीदते समय कोई डाउट न रहे।

बॉक्स

एक्सपो की खास बातें

1. ऑटो मोबाइल सेक्टर की बड़ी कंपनियां करेंगी शिरकत

2. कंपनियों की ओर से लेटेस्ट मॉडल पेश किए जाएंगे

3. लो रेंज से लेकर हाई रेंज कार के लेटेस्ट मॉडल रहेंगे उपलब्ध

4. कंपनियों की ओर से कई स्पेशल आफर दिये जाएंगे

5. बांबे स्वीट्स बेकरी है फूड एंड बेवरेजेज पार्टनर

6. वेन्यू पार्टनर वन अवध सेंटर मॉल