नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए सारी दुनिया संघर्ष कर रही है। इसका असर इंटरटेनमेंट वर्ल्ड पर भी हुआ है। इस सबके बीच बॉलिवुड एक्टर अनिल कपूर का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री काम करने के लिए एक "महामारी प्रूफ" सुरक्षित योजना तैयार कर लेगा।

जल्दी होगी वापसी

अनिल कपूर ने कहा कि वह इस बात को लेकर पॉजिटिव हैं कि फिल्म उद्योग अधिक रैलिवेंट कंटेंट और सूटेबल फॉरमेट के साथ वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि मनोरंजन उद्योग नए सामान्य, किसी भी अन्य उद्योग की तरह नई चीजों को अपनाने के साथ थोड़ा संघर्ष करेगा, और फिर महामारी प्रूफ होने का रास्ता तय करेगा। एक बार जब हम सही कांबिनेशन के बारे में जान जायेंगे तो हम शायद बेहतर और बहुत अधिक प्रासंगिक कंटेंट और फॉरमेटों का ब्लास्ट देखेंगे। हम पहले से ही मनोरंजन में डिजिटल बूम के साथ उस रास्ते पर चल पड़े हैं। जैसा कि हम बोलते हैं, स्वरूपों और प्रौद्योगिकियों के भविष्य को आकार दिया जा रहा है और यह काफी रोमांचक है।"

सेट पर रहना मिस करते हैं

पिछले चार दशकों से फिल्मों में काम कर रहे कपूर ने कहा कि वह सेट पर होना काफी मिस करते हैं। वे कहते हैं कि उनको सेट पर रहना और कामकरना सबसे ज्यादा पसंद है। उन्हें उम्मीद है कि हम जल्द ही सबके साथ काम करने लायक इम्युनिटी का माहौल बनेगा और इस महामारी का अंत होगा, जिसके बाद सभी अपना कामकाजी जीवन फिर से शुरू कर पायेंगे। अनिल को आखिरी बार मोहित सूरी निर्देशित फिल्म "मलंग" में देखा गया था, जो एक कॉमर्शियल हिट थी। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा से पहले, उन्होंने संजय गुप्ता की "मुंबई सागा" और विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट "एके बनाम एके" का काम पूरा कर लिया था।

कई प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम

अनिल ने बताया कि कुछ फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन वे अभी तक फ्लोर पर नहीं आई हैं। उनकी आगामी परियोजनाओं के लिए रिसर्च चल रही है और वे वीडियो कॉल पर मीटिंग्स चल रही हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में करण जौहर का पीरियड ड्रामा "तख्त" शामिल है, जिसमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और भतीजी जान्हवी कपूर शामिल हैं। इसके अलावा वे अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में भी काम कर रहे हैं, इसमें वे ऑन-स्क्रीन पिता की भूमिका में अपने रियल लाइफ बेटे, अभिनेता हर्षवर्धन कपूर के साथ नजर आएंगे, जो फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

अनदेखे दुश्मन से लड़ाई

अनिल ने कहा कि हर कोई COVID-19 से प्रभावित हो रहा है, लेकिन महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों की एकजुटता शानदार है। यह हर किसी के लिए एक कठिन समय रहा है, लेकिन खास बात ये है कि दुनिया फेसलेस दुश्मन से लड़ने के लिए एकजुट हो गई है। हम सब वही कर रहे हैं जो हम एक-दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं, और यह एकता प्राइसलेस है। कपूर का मानना ​​है कि कठिन समय में आगे बढ़ने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट रहना महत्वपूर्ण है। इसीलिए वे हर किसी को आधे घंटे के लिए व्यायाम करने के लिए इनकरेज करते हैं। वे कहते हैं कि अभी हमारे पास समय है। वे हर दिन लगभग दो बार घर के अंदर काम करते हैं और अपनी डाइट चेक करते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk