-यूनिवर्सिटी ने 30 मई तक एक्सटेंड की फॉर्म भरने की डेट, 10 से 13 जून के बीच कंडक्ट होगा एंट्रेंस

-गोरखपुर के आसपास भी बड़ी तादाद में एडमिशन के ऑप्शन मौजूद

-कॉलेजेज में सिर्फ कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही होंगे एडमिशन

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और कॉलेज मैनेजमेंट की डिमांड को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने फॉर्म भरने की डेट एक्सटेंड कर दी है। अब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए 30 मई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। इससे पहले यह डेट छह मई तय की गई थी। यूनिवर्सिटी के पीआरओ प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज के प्रिंसिपल के बीच हुई बैठक में जिम्मेदारों ने डेट एक्सटेंड करने की डिमांड की थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने वीसी के सामने मामले को रखा और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद फॉर्म भरने की डेट एक्सटेंड कर दी गई है। वहीं पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट अब भी लास्ट डेट 20 मई ही रहेगी।

315 कॉलेज के लिए एक ही फॉर्म

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के साथ ही एफिलिएटेड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए अब स्टूडेंट्स को अलग-अलग फॉर्म नहीं भरना है। एक ही फॉर्म के जरिए वह यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज में से किसी एक का हिस्सा बन जाएंगे। बस इसके लिए उन्हें सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में आने वाली पोजीशन के अकॉर्डिग स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा और उसी के हिसाब से उन्हें काउंसिलिंग का मौका भी मिलेगा। फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट सर्व के बेसिस पर वह कॉलेज लॉक करेंगे और इसी के अकॉर्डिग उन्हें एलॉटमेंट भी होगा।

आसपास में भी एडमिशन के ढेरों ऑप्शन -

डिग्री कॉलेज भटवली बाजार

बीए - 660

पवित्रा डिग्री कॉलेज, मानीराम सिक्टौर

बीए - 480

श्री दौपदी देवी त्रिपाठी डिग्री कॉलेज, रुद्रपुर खजनी

बीए - 660

बीकॉम - 180

वीर बहादुर सिंह राजकीय डिग्री कॉलेज कैंपियरगंज

बीए - 360

बीए/बीएससी फिजिकल एजुकेशन - 60

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

बीकॉम - 180

सर्वोदय किसान पीजी कॉलेज -

बीए - 600

बीकॉम - 180

जमुना प्रसाद भगवान दास महाजन डिग्री कॉलेज चौरीचौरा

बीए - 480

बीएससी सीएस - 60

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

बीकॉम - 180

नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज

बीएससी एजी - 120

बीए - 660

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

बीकॉम - 180

श्यामेश्वर डिग्री कॉलेज, सिकरीगंज

बीए - 540

बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज

बीए - 660

बीकॉम - 180

बीएसएवी डिग्री कॉलेज गोला

बीए - 540

मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी देवरिया

बीए - 600

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

स्वामी देवानंद पीजी कॉलेज मठलार देवरिया

बीए - 660

बीए/बीएससी फिजिकल एजुकेशन - 60

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया -

बीएससी एजी - 120

बीए - 660

बीएससी मैथ्स - 180

बीएससी बायो - 180

संत विनोबा पीजी कॉलेज देवरिया

बीए - 720

दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय देवरिया

बीए - 480

रविंद्र किशोर शाही राजकीय डिग्री कालेज पथरदेवा देवरिया

बीए - 480

राजकीय महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया

बीए - 360

बीआरडीबीजी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज देवरिया

बीए - 660

बीकॉम - 180

राजमी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर देवरिया

बीए - 600

बीकॉम - 180

राजकीय डिग्री कॉलेज इंदुपुर गौरीबाजार देवरिया

बीए - 480

बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर

बीएससी बायो - 180

बीएससी मैथ्स - 180

बीए - 720

बीकॉम - 180

उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना कुशीनगर

बीए - 600

बीएससी बायो - 180

बीएससी मैथ्स - 180

बीए/बीएससी फिजिकल एजुकेशन - 60

बीकॉम - 180

भगवान महावीर पीजी कॉलेज पावा नगर फाजिलनगर देवरिया

बीएससी बायो - 180

बीएससी मैथ्स - 180

बीए - 480

किसान पीजी कॉलेज तम्कुही रोड, सेवरही कुशीनगर

बीए - 420

राजकीय महाविद्यालय ढाढा बुजुर्ग हाटा कुशीनगर

बीएससी बायो - 150

बीएससी मैथ्स - 150

बीए - 420

बीकॉम - 180

कैंपस अपडेट्स

इंपॉर्टेट डेट्स

फॉर्म फिलिंग लास्ट डेट - 30 मई 2018

यह हैं एंट्रेंस की डेट -

बीकाम - 10 जून - 9 से 11.30

बीबीए - 11 जून - 9 से 11.30

बीसीए - 11 जून - 2 से 4.30

बीएससी मैथ्स - 12 जून - सुबह 9 से 11.30

बीएससी बायो - 12 जून - दोपहर 2 से 4.30

बीए - 13 जून - सुबह 9 से 11.30

बीएससी एजी - 13 जून - सुबह 2 से 4.30

फीस - जनरल एंड ओबीसी - 750

एससी एंड एसटी - 400