मेरठ कॉलेज में एक अगस्त से लागू होगा नियम

बिना आई कार्ड के जरिए पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई, लगेगा जुर्माना

Meerut। मेरठ कॉलेज में फायरिंग के बाद से कॉलेज प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। मेरठ कॉलेज की दीवारों को ऊंचा करने के फैसले के बाद अब कॉलेज प्रशासन एंट्री गेट पर चेकिंग होगी। कॉलेज प्रशासन का मानना है कि जरा सी चूक के कारण असामाजिक तत्व कॉलेज के अंदर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। मगर इस बार कोशिश ये रहेगी कि सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की कोई चूक न रहने पाए।

गेट से होगी नो एंट्री

कॉलेज प्रशासन एक अगस्त से केवल आई कार्ड वाले स्टूडेंट्स को ही एंट्री देगा। सिंगल गेट से एंट्री होगी और गेट पर सभी के आई कार्ड चेक किए जाएंगे। जिनके पास कार्ड नहीं होगा उन्हें कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाएगी।

ब्लैक लिस्टेड स्टूडेंट्स पर नजर

मेरठ कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर डॉ। अलका चौधरी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने ऐसे 78 स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार कर रखी है, जिनमें से 19 ग‌र्ल्स है। ये 2013 से अब तक के ब्लैक लिस्टेड स्टूडेंट्स हैं। इन सभी पर पैनी नजर रखी जाएगी कि वो कॉलेज में बिल्कुल भी प्रवेश न कर पाएं। इसके अलावा कॉलेज में एंट्री केवल आई कार्ड से ही होगी।