7,399 में आयेगा Ace NXT

सैमसंग जल्द ही सस्ते बजट वाला स्मार्ट फोन लाने जा रहा है. सैमसंग का यह फोन अभी कुछ दिनों पहले इंडिया में लांच हुये मोटोरोला के मोटो E और आसुस के जेनफोन 4 को सीधा टक्कर देगा. हालांकि अभी सैमसंग ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. आमतौर पर सैमसंग बजट फोन को किसी बिग इवेंट के जरिये लांच नहीं करता है.

मोटो E से छोटी स्क्रीन

खबरों के मुताबिक गैलेक्सी Ace NXT में 4 इंच की डिस्प्ले होगी. हालांकि यह स्क्रीन मोटो E से कुछ छोटी है लेकिन यह जेनफोन के बराबर है. अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें 1.2GHz का सिंगल कोर प्रोसेसर लिया गया है. मार्केट में चल रहे ड्यूल कोर प्रोसेसर की वजह से इसका सिंगल कोर प्रोसेसर कुछ हद तक नीचे ला सकता है. इसके साथ ही इसमें 3एमपी का रियर कैमरा और 1500 mAH की बैटरी लगी हुई है. अगर मोटो E से कंपेरिजन किया जाये तो यह कुछ फीचर्स में पीछे आ गया है. सैमसंग के इस फोन के फेवर में सिर्फ एक बात है कि यह हर जगह उपलब्ध होगा, जबकि मोटो E सिर्फ फ्लिप कार्ट के जरिये ही खरीदा जा सकता है.

कैसे लेगा जेनफोन 4 से टक्कर?

आसुस ने अपने नये मॉडल जेनफोन 4 को अभी हाल ही में लांच किया है. इसमें 1.2GHz का ड्यूल कोर प्रोसेसर और 5 एमपी का मेन कैमरा है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है जो कि गैलेक्सी नेक्स्ट से काफी सस्ता है. अगर सैमसंग को मोटोरोला और जेनफोन से टक्कर लेनी है तो उसे इसकी कीमत को घटाना पड़ेगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk