नई दिल्ली (पीटीआई)। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफओ ने कर्मचारियों के खाते में 8.5 प्रतिशत ब्याज क्रेडिट कर दिया है। श्रम मंत्रालय ने पहले ही 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा कर दी थी। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि उक्त ब्याज राशि के लिए सरकार पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है। जल्दी ही सभी सदस्यों के खाते में ब्याज की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी।
डेट इनकम और कैपिटल गेन मिला कर 8.5 प्रतिशत ब्याज
मंत्री ने कहा कि जो सदस्य 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए उन्हें भी 8.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कैपिटल गेन का 0.35 प्रतिशत ब्याज की राशि क्रेडिट करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस बार 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है जिसमें 8.15 प्रतिशत ब्याज डेट इनकम और शेष 0.35 प्रतिशत कैपिटल गेन शामिल है। कैपिटल गेन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की बिक्री से अर्जित आय है, जो 31 दिसंबर, 2020 को बेची गई है।

Business News inextlive from Business News Desk