मुंबई (पीटीआई)। विदेशी निवेश के बाहर जाने और कच्चे तेल के भाव में उछाल की वजह से बाजार प्रभावित रहा। अगले सप्ताह यूएस फेडरल रिजर्व की पाॅलिसी डिसिजन पर कारोबारियों की नजर है, इस वजह से भी बाजार में हलचल है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.48 अंक या 0.45 प्रतिशत फिसल कर 66,384.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,808.56 अंक के उच्च स्तर और 66,808.56 अंक के निचले स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 72.65 अंक या 0.37 प्रतिशत लुढ़क कर 19,672.35 अंक रह गया। सोमवार को निफ्टी 19,782.75 से 19,658.30 अंक के बीच कारोबार करता रहा।

इंडसइंड बैंक सेंसेक्स में टाॅप गेनर

दोनों इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। लगातार छह दिनों की रिकाॅर्ड तोड़ रैली के बाद बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 887.64 अंक या 1.31 प्रतिशत फिसल कर 66,684.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 234.15 अंक या 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 19,745 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 18 शेयर तथा निफ्टी के 50 में से 25 शेयर हरे निशान के साथ लाभ में बंद हुए। सेंसेक्स पैक में शामिल इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व 2.01 प्रतिशत लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर आईटीसी, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा और रिलायंस के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। आईटीसी के शेयर 3.87 प्रतिशत और रिलायंस 1.92 प्रतिशत नीचे बंद हुए।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 81.66 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। निक्केई 1.23 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ जबकि हेंगसेंग 2.13 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा। जर्मन शेयर बाजार का सूचकांक डीएएक्स 0.08 प्रतिशत और लंदन का एफटीएसई 100 0.06 प्रतिशत उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। फ्रांस का सीएसी 40 0.18 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को एसएंडपी 500 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.66 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,998.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk