नेपाल को भारी मदद

यूरोपियन यूनियन ने नेपाल को भूकंप में हुई तबाही से उबरने में मदद करने का फैसला किया है. इसके तहत यूरोपियन यूनियन ने नेपाल को 32.5 लाख डॉलर की मदद करने का फैसला किया है. यह मदद अन्य यूरोपियन देशों द्वारा दी गई मदद से अलग है. ऐसे में नेपाल को इस मदद से काफी सहायता मिलने की उम्मीद है.

प्रभावित क्षेत्रों में दी जाएगी मदद

यूरोपियन यूनियन ने अपने बयान में कहा है कि यह मदद नेपाल में भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में दी जाएगी. ज्ञात हो कि अब तक जारी खबरों में काठमांडु घाटी में हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है. नेपाल के भीतरी क्षेत्रों में भारी नुकसान होने की उम्मीद है. ऐसे में जरूरी बात यह है कि यूरोपीय संघ ने अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने का फैसला किया है. अब तक भूकंप से 3000 से ज्यादा लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk