लंदन (आईएएनएस)। Instagram News : इंस्टाग्राम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूरोपियन यूनियन ने मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग को इंस्टाग्राम पर बच्चों की सिक्योरिटी पर इमीडिएट एक्शन लेने को कहा है। अगर टाइम रहते हुए इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया तो बैन करने जैसे कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। यह वार्निंग हाल ही में उन रिपोर्ट्स के बाद आई है जिनमें यह खुलासा हुआ कि इंस्टाग्राम के रिकमेंडेशन एल्गोरिदम कथित रूप से पीडोफाइल के नेटवर्क को बढ़ावा दे रहे हैं जो पॉपुलर इमेजेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज कंटेंट को कमीशन और बेचते हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के साथ मिलकर इंस्टाग्राम अकाउंट्स के ऐसे नेटवर्क को एक्सपोज करने के लिए काम किया। डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम अंडरऐज सेक्सुअल कंटेंट के कमीशन और खरीदारी के लिए खुले अकाउंट्स के एक नेटवर्क को जोड़ने और बढाने में हेल्प करता है।
वॉलंट्री कोड चाइल्ड प्रोटेक्शन पर काम नहीं कर रहा
यूरोपियन यूनियन के इंटरनल मार्केट कमिश्नर थिएरी ब्रेटन ने कहा कि कंपनी का वॉलंट्री कोड चाइल्ड प्रोटेक्शन पर काम नहीं कर रहा है। इसलिए मार्क जुकरबर्ग को अब क्लैरीफिकेशन देने के साथ इमीडिएट एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह आगामी 23 जून को मेनलो पार्क में मेटा के मुख्यालय में मार्क जुकरबर्ग के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही यह भी वार्निंग दी कि 25 अगस्त के बाद, डिजिटल सर्विस एक्ट (डीएसए) के तहत, मेटा को अब उपायों का प्रदर्शन करना होगा या फिर बैन का सामना करना पड़ेगा। चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मैटेरियल (सीएसएएम) के प्रसार को रोकने में फेल होने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। यह जुर्माना सोशल मीडिया कंपनी के ग्लोबल एनुअल टर्नओवर का 6 प्रतिशत तक हो सकता है। इतना ही नहीं ट्विटर पर भी 128 अकाउंट्स को चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज कंटेंट बेचने की पेशकश करते हुए पाया। हालांकि यह इंस्टाग्राम पर मिले अ

International News inextlive from World News Desk