प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्वरांगन ऑडिटोरियम में सुरों की स्वर लहरियों के संगम में शुक्रवार की शाम डूब गई. मौका था पदमभूषण पंडित समता प्रसाद उर्फ गुदई महाराज की पुण्य तिथि पर याद करने का. कलाकारों की एक से बढ़कर एक बेहतर प्रस्तुतियों से पूरा ऑडिटोरियम तालियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस मौके पर प्रख्यात तबला वादक पंडित रविनाथ मिश्रा को पंडित समता प्रसाद लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के म्यूजिक डिर्पामेंट के स्वरांगन ऑडिटोरियम में तबला दिवस समारोह का आयोजन किया गया. तबला दिवस समारोह का आयोजन प्रख्यात तबला वादक पदमभूषण पंडित समता प्रसाद की याद में हर वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर 31 मई को मनाया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत आकाशवाणी के पूर्व निदेशक लोकेश कुमार शुक्ला, प्रो.रेनू जौहरी और पंडित रविनाथ मिश्रा ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया. साथ ही पंडित समता प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. प्रो.रेनू जौहरी ने पदमभूषण पंडित समता प्रसाद ट्रस्ट ऑफ तबला के बारे में जानकारी साझा की. इस मौके पर स्मारिका ग्यारह प्रसंग का विमोचन अतिथियों ने किया.

तबले की जुगलबंदी ने किया भावविभोर
मंच पर पंडित रविनाथ मिश्रा एवं आराध्य प्रवीण ने 16 मात्रा विलंबित लय में उठान, बनारसी ठेका, कायदा तथा मध्य लय में बाट, रेला, रौ, खंड जाति, त्रिश्र जाति, मिश्र जाति में रेला की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. तबले की जुगलबंदी में अनुराग मिश्रा ने हारमोनियम पर संगम दी. डा.मनीषा मिश्रा ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी. डा.मनीषा के साथ गायन में प्रवीण कश्यप, तबला में आराध्य प्रवीण और हारमोनियम पर अनुराग मिश्रा ने संगत की. संचालन डा.आकांक्षा पाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डा.रश्मि शुक्ला ने किया.