मॉस्को/काठमांडू (एएनआई)। आज यानी कि 2 अक्टूबर को दुनिया भर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर रूस में भारतीय दूतावास ने बुधवार को यहां एक प्रदर्शनी का आयोजन किया है, जिसमें गांधी और लियो टॉल्स्टॉय के बीच गहरी दोस्ती और उनके काम व प्रभावों को उजागर किया गया है। इस एग्जीबिशन को गांधी विचारक बिराद याज्ञनिक ने आयोजित किया है। इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के सत्याग्रह और उनके सत्य, दया और प्रेम की समझ के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा इस एग्जीबिशन में बापू पर लिखी गई किताबों और कोट्स को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

नेपाल में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन
वहीं नेपाल में भी भारतीय दूतावास ने बापू की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस अवसर पर दूतावास ने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया है। बता दें कि भारतीय दूतावास ने बुधवार को काठमांडू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस दैरान नेपाल में भारतीय राजदूत मनजीव सिंह पुरी और अन्य गणमान्य लोगों के साथ बापू की प्रतिमा का अनावरण किया और भारत के राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। मनजीव सिंह पुरी ने कार्य्रकम को संबोधित करते हुए कहा, 'यह केवल परंपरा नहीं है जिसका हम पालन कर रहे हैं। जो हमने किया है, यह वे उद्देश्य हैं जो आज भी प्रासंगिक हैं और आने वाले दिनों में भी प्रासंगिक रहेंगे। हम आज बापू जी और लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों का जन्मदिन मना रहे हैं। यह उन चीजों को समझने के लिए याद रखने का अवसर है, जो दुनिया की भलाई के लिए हैं।' बता दें कि अनावरण कार्य्रक्रम के बाद काठमांडू में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने बापू की जयंती नाच-गाने के साथ भजन भी प्रस्तुत किया। इसके अलावा नेपाल में भारतीय दूतावास ने मंगलवार शाम महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर खादी फैशन शो का आयोजन किया था जहां भारत और नेपाल के डिजाइनरों ने खादी कपड़े का उपयोग करके अपने डिजाइन दिखाए।

 


फ्रांस में लेक्चर का आयोजन
फ्रांस में भी बापू की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि सोमवार को यूनेस्को महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टेनेबल (एमजीआईईपी) ने पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल के सहयोग से 'द फोर्थ अहिमा' लेक्चर का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में छात्र, प्रोफेसर और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सहित लगभर 1000 लोगों ने हिस्सा लिया और शिक्षा को आगे बढ़ाने पर अपना विचार व्यक्ति किया। इस मौके पर फ्रांस में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने गांधी के सिद्धांतों पर जोर दिया और कहा शांति से दुनिया सब कुछ हासिल किया जा सकता हैं।


फिलिस्तीन से जारी किया डाक टिकट

वहीं, फिलिस्तीन ने मंगलवार को बापू के सम्मान में मंगलवार को उनकी जयंती पर एक डाक टिकट जारी किया है। फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इशाक सेडर ने रामल्लाह स्थित मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार की उपस्थिति में डाक टिकट जारी किया।

 

 

International News inextlive from World News Desk